Vinayak Chaturthi: Vinayak and Sankashti Chaturthi come every month. While Vinayaka Chaturthi falls on the Shukla Paksha of every month, Sankashti Chaturthi is celebrated on the Chaturthi Tithi of Krishna Paksha of every month. On Vinayaka Chaturthi, he is fasted and worshiped to please Lord Shree Ganesh and get his blessings. On the other hand, Falgun Shukla Chaturthi will be celebrated on Wednesday, 17 March 2021. By the way, by observing Lord Ganesha on Wednesday, all the wishes of the devotees are fulfilled. But if the sum of Vinayaka Chaturthi is formed on Wednesday, then this day becomes even more auspicious. So let us know about the method of worship of Vinayaka Chaturthi coming in the month of Falgun. Know Falgun Vinayak Chaturthi 2021 Kab Hai and Puja Vidhi.
Vinayak Chaturthi : विनायक और संकष्टी चतुर्थी (Vinayak and Sankashti Chaturthi) प्रत्येक माह में आती हैं। जबकि विनायक चतुर्थी प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष में आती है तो वहीं संकष्टी चतुर्थी प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन मनायी जाती है। विनायक चतुर्थी के दिन भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए उनका व्रत और पूजा-अर्चना की जाती है। वहीं फाल्गुन शुक्ल चतुर्थी 17 मार्च 2021, दिन बुधवार को मनायी जाएगी। वैसे तो बुधवार के दिन भगवान गणेश का व्रत करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। किन्तु अगर बुधवार के दिन विनायक चतुर्थी का योग बन जाए तो यह दिन और भी शुभ हो जाता है। तो आचार्य अजय द्विवेदी जी से आइए जानते हैं फाल्गुन माह में आने वाली विनायक चतुर्थी की पूजा विधि के बारे में।
#FalgunVinayakChaturthi2021